किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है अपने आवेदन को अच्छी Apply करना ताकि एडमिट कार्ड जारी हो सके, क्योंकि कई परीक्षाओं में यह देखा गया है की रिजेक्टेड कैंडिडेट कर लिस्ट की संख्या काफी होती है . आपको बस कुछ जरूरी चीजों का ध्यान देना है, एक बार में इन चीजों को सीख जाना है.
यहां हम तीन तरह के सवालों को जानेंगे
बिना किसी साइबर कैफे की मदद से सिंह से किसी भी वैकेंसी को अप्लाई कैसे करें ?
नोटिफिकेशन में क्या-क्या ध्यान देना जरूरी है ?
एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें की रिजेक्ट नहीं हो ?
यह उन के लिए लाया गया है जो लोग फॉर्म को अप्लाई नहीं कर पाते हैं . साइबर कैफे में अपना समय एवं पैसा दोनों बर्बाद करते हैं उसके बाद भी उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है अगर आप एग्जाम फॉर्म भरने की शुरुआत कर रहे हैं या फिर आप किसी के पेरेंट्स हैं तो ये आप दोनों के लिए यह महत्वपूर्ण है
आइए इन 3 सवालों का जवाब हम जानेंगे . यहां हम आपको कुछ लिस्ट बता रहे हैं जो कि किसी भी नोटिफिकेशन मे आपको देखना होता है.
इस लिस्ट के अनुसार आप किसी भी नोटिफिकेशन को चेक करें और उसके अनुसार अपने डॉक्यूमेंट को चेक करें. जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है उसे तैयार करके साथ में रखें और फिर अप्लाई करें आपका अप्लीकेशन कभी भी रिजेक्ट नहीं होगा. आज तक मैंने 50 से अधिक एग्जाम अप्लाई किया और दिया है लेकिन मेरा एक भी एप्लीकेशन रिजेक्ट नहीं हुआ है.
- Type of vacancy( बहाली का प्रकार)- सबसे पहले आपको देखना है कि वैकेंसी किस प्रकार की है
- Qualifications/Eligibility ( योग्यता)- क्वालीफिकेशंस में 3 तरह की चीजें देखनी है
- (i) General Qualifications / सामान्य योग्यता
- (ii) additional qualification अतिरिक्त योग्यता
- (iii) experience/ अनुभव
अगर यह तीनों योग्यता आपके पास है तो ही आप फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
3. Age ( आयु):- आयु मापदंड के लिए वर्ष के साथ-साथ डेट भी दिया जाता है आपको देखना है कि आपकी आयु बिहार डेट ऑफ बर्थ आपके बीच में आ रही है या नहीं.
अगर किसी को ऐड रिलैक्सेशन मिलना है तो वह भी देखें कि आपका उम्र या डेट ऑफ बर्थ उसके अंदर आ रही है या नहीं.
4. Date of Apply ( आवेदन तिथि) :- आपको देखना है कि आवेदन तिथि अभी शेष है या नहीं
5.Exam Date (एग्जाम डेट ) :- एग्जाम के समय आपका कोई और स्पेशल कमिटमेंट तो नहीं है
6.Exam fee ( परीक्षा शुल्क):- परीक्षा शुल्क कितना है ?
7.Number of vacancy ( पदों की संख्या):- पदों की संख्या कितनी है उसमें रिजर्वेशन की कितनी सीटें हैं?
8. Exam Pattern ( परीक्षा का प्रकार):- एग्जाम पैटर्न के अनुरूप आप की तैयारी है या आप कर सकते हैं , या नहीं ? जैसे सिर्फ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन रहेंगे या लिखित परीक्षा होगी ?
9. Syllabus ( सिलेबस):- सिलेबस को विस्तार से देखें , उसको कहीं लिख ले या डाउनलोड करके प्रिंट कर ले.
अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी चीजें जो आपके पास होनी ही चाहिए
- एक मोबाइल नंबर जिसमें ओटीपी आ जाए
- एक email ID जिसका पासवर्ड आपको पता है
- Scan किया documents
- Photo और Signature
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कॉलेज आईडी कार्ड
- Residential/ आवासीय प्रमाण पत्र( सर्टिफिकेट)
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आरक्षण के लिए कोई प्रमाण पत्र जैसे ओबीसी प्रमाण पत्र या EWS/ इकोनामिक वीकर सेक्शन प्रमाण पत्र
- अगर कोई डाइवोर्स है तो उसका सर्टिफिकेट
- अपनी height/ ऊंचाई और Weight/ वजन की माप
आपकी सभी certificates को स्कैन करके भी मोबाइल या लैपटॉप में रख लीजिए, ई-मेल में भी रख सकते हैं जिससे जब कभी भी फॉर्म भरे आपको आसानी से मिल जाए . आजकल बहुत सारे एप्लीकेशन में स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ती है जिनमें अपलोड करना पड़ता है. Scan/ स्कैन आसानी से मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा हो जाता है.
कुछ पर्सनल डिटेल भरने होते हैं जिसमें आप गलती नहीं करेंगे नहीं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है जैसे अपना नाम माता -पिता का नाम, कैटेगरी , डेट ऑफ बर्थ इसमें गलती नहीं होनी चाहिए.
यह लगभग हर Application में होता है इन सब को ध्यान में रखकर आप किसी भी फ़ोर्म को भरेंगे तो आपका रिजेक्ट नहीं होगा और साथ ही आप सेल्फ से फॉर्म भर सकते हैं आपको किसी से सहायता लेने की जरूरत नहीं है.
आगे में फॉर्म कैसे भरा जाता है, प्रैक्टिकल करके दिखाऊंगा जिससे कि समय रहते आप अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से घर बैठे फॉर्म भर सकते हैं .